(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi Note 7 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे, ये रही पूरी जानकारी
रिलायंस जियो यूजर्स इस दौरान 398 रुपये का अगर रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 70 दिनों के लिए रोजाना 4 जीबी डेटा दिया जाएगा. यानी की यूजर्स 280 दिनों के लिए कुल 1120 जीबी डेटा पा सकते हैं जहां उन्हें 4 रिचार्ज करवाने होंगे वो भी 398 रुपये का.
नई दिल्ली: शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में रेडमी नोट 7 को लॉन्च किया था जहां आज फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है. स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मी.कॉम से खरीदा जा सकता है. फोन के फ्लैश सेल की शुरूआत आज दोपहर 12 बजे से होगी. फोन का हाइलाइट इसका ग्लास बैक डिजाइन, डॉट नॉच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन की कीमत 9,999 रुपये है जहां आपको बेस वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है. हाय मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है.
रिलायंस जियो यूजर्स इस दौरान 398 रुपये का अगर रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 70 दिनों के लिए रोजाना 4 जीबी डेटा दिया जाएगा. यानी की यूजर्स 280 दिनों के लिए कुल 1120 जीबी डेटा पा सकते हैं जहां उन्हें 4 रिचार्ज करवाने होंगे वो भी 398 रुपये का. यानी की कुल कीमत 1592 रुपये. यूजर्स को इस दौरान कैशबैक वाउचर्स की भी सुविधा मिलेगी जो 2400 रुपये है. एयरटेल भी इस दौरान 249 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा दे रहा है वो भी 28 दिनों के लिए.
Redmi Note 7 के फीचर्स
रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. 3 जीबी/4 जीबी रैम है. स्टोरेज की बात करें तो दो विकल्प है. एक 32 जीबी स्टोरेज तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज. 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और डुअल-सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट है. दो रियर कैमरे हैं. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.