नई दिल्ली: पिछले हफ्ते शाओमी रेडमी नोट 7 के लॉन्च के बाद कल आखिरकार चीनी ब्रैंड रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लॉन्च कर दिया. दोनों स्मार्टफोन्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. रियलमी 3 की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है तो वहीं रेडमी नोट 7 की 9,999 रुपये. शाओमी रेडमी नोट 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जबकि रियलमी 3 में मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर. तो चलिए दोनों फोन की तुलना कर ये जानते हैं कि कौन से फोन आपके लिए बेहतर है.
शाओमी रेडमी नोट 7 और रियलमी 3
डिस्प्ले
6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और 19:5:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो. वहीं रियलमी 3 में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है.
प्रोसेसर
रेडमी नोट 7 में 2.2GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है तो वहीं रियलमी 3 में 2.1GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर है.
रैम
नोट 7 में 3 और 4 जीबी तो वहीं रियलमी 3 में भी 3 और 4 जीबी
स्टोरेज
नोट 7 में 32 और 64 जीबी तो वहीं रियलमी 3 में भी 32 और 64 जीबी स्टोरेज
रियर कैमरा
रेडमी नोट 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा तो वहीं रियलमी 3 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा.
फ्रंट कैमरा
नोट 7 में 13 मेगापिक्सल और रियलमी 3 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
बैटरी
नोट 7 में 4000mAh की बैटरी और रियलमी 3 में 4230mAh की बैटरी.
ऑपरेटिंग सिस्टम
नोट 7 में MIUI आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो तो वहीं रियलमी 3 में कलरओएस v6.0 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई.
कीमत
नोट 7- 3 जीबी और 32 जीबी- 9999 रुपये और 4 जीबी और 64 जीबी- 11,999 रुपये
रियलमी 3- 3 जीबी और 32 जीबी- 8,999 रुपये और 4 जीबी और 64 जीबी- 10,999 रुपये.