नई दिल्ली: शाओमी ने आज भारत में नया रेडमी नोट 7S स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये शाओमी का दूसरा डिवाइस है जो 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है. रेडमी नोट 7 प्रो जिसे फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था ये कंपनी का पहला बजट हैंडसेट था जो 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. शाओमी अब रेडमी नोट 7S को कैमरा कौशल कह रहा है. चीनी कंपनी का मानना है कि ये फोन डिटेल डेलाइट शॉट लेता है. तो हीं परफेक्ट पोट्रेट के साथ डेप्थ ऑफ फील्ड बोकेह इफेक्ट और लो लाइट शॉट लेने में भी ये काफी बेहतरीन है.


फोन की कीमत


रेडमी नोट 7S की कीमत भारत में 10,999 रूपये है जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 12,999 रूपये है. फोन को 23 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.


फोन के स्पेक्स


फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले और फुल HD+ रेजॉल्यूशन दिया गया है. हैंडसेट डॉट नॉच डिस्प्ले और डिजाइन देता है. फोन का फ्रंट और बैक पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. रेडमी नोट 7S में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC है.


फोन की यूएसपी इसका बैक कैमरा है जो कुल तीन कैमरे के साथ आता है. रियर कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर का है. फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एआई पोट्रेट मोड के साथ आता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है. फोन टाइप सी और क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंस और एआई आधारित फेस अनलॉक है.