Xiaomi का Redmi Note 8 Pro हुआ सस्ता, अब मिलेगा इतने दाम में
Redmi Note 8 Pro अब सस्ता हो गया है, कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये घटा दिए हैं.
नई दिल्ली: अगर आप शाओमी (Xiaomi) का Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एकदम सही मौका है आपके लिए. इस फोन की कीमत कम हो गई है, जबकि पिछले दिनों इस फोन की कीमत सप्लाई चेन संबंधी कारणों की वजह से बढ़ा दी गई थी. जानते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में.
Redmi Note 8 Pro अब मिलेगा इतने में
mi.com साइट के मुताबिक Redmi Note 8 Pro की कीमत पर 1000 रुपये कम हो गये हैं, अब यह फोन 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 14,999 रुपये थी. इस फ़ोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है और 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है.
फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा. यह फोन 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर लगा है, यह प्रोसेसर खास गेम लवर्स के लिए लगाया है.
पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में यूएसबी टाइप-सी का पोर्ट मिलता है. वहीं इसमें लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है. जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
अब देखना होगा कि कीमत कम होने के बाद इस फोन की बिक्री में कितना फर्क पड़ता है. वैसे कीमत कम होने पर इसका सीधा फायदा ग्राहकों को ही होगा.
यह भी पढ़े