Redmi Note 8 Pro Launch: Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में Redmi Note 8 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया था. इस फोन की बिक्री के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर एक अलग से पेज बनाया गया है. आइए अब आपको Redmi Note 8 Pro में क्या खास फीचर्स हैं और इस फोन की भारतीय बाजार में क्या कीमत है इसके बारे में बताते हैं.
Redmi Note 8 Pro की कीमत और खास फीचर्स
यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है.इसकी स्क्रीन 6.53 इंच की है. इसमें 8GB रैम दिया गया है. Redmi Note 8 की तरह Redmi Note 8 Pro में भी चार रियर कैमरे हैं. Redmi Note 8 Pro वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है. इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं. फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. वहीं Redmi Note 8 Pro की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4500एमएएच की बैटरी है.
इस फोन के 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 रुपए होगी. जबकि 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.बता दें कि चीनी मार्केट में रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होता है.
ये भी पढ़ें:
EXCLUSIVE: BCCI चीफ बनने के बाद गांगुली बोले- मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं, क्रिकेटर की सोच से काम करूंगा
सौरव गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात
शाहरुख खान ने जैकी चैन और वां दाम से की मुलाकात, यहां देखिए तस्वीर