नई दिल्लीः शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी प्रो 2 आज कंपनी की चाइनीज़ वेबसाइट पर थोड़ी देर के लिए लिस्ट हुआ. इस लिस्टिंग की मानें तो रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,199 युआन ( लगभग 11,500 रुपये) है. हालांकि कंपनी की वेबसाइट से इसे जल्द ही हटा लिया गया.


इस लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की OLED  डिस्प्ले होगा. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 SoC चिपसेट के साथ आ सकता है. लिस्टिंग की मानें तो इसमें इसमें 4100mAh बैटरी और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. वहीं रेडमी प्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले है. 3 जीबी/4 जीबी रैम दी गई थी. पुराने रेडमी प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


रेडमी प्रो 2 कब तक लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी कंपनी की ओर से साझा नहीं की गई है सबसे पहले इस खबर गिज़मोचाइना ने किया. इससे पहले लॉन्च हुए रेडमी प्रो में भी कैमरा पर खासा जोर दिया गया था इस बार भी उम्मीद है कि कंपनी नए स्मार्टफोन का कैमरा लेंस काफी जबरदस्त बनाएगी.