नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी आज भारतीय और चीनी मार्केट के लिए एक बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. रेडमी एस 2 के नाम से ये फोन आज चीन में लॉन्च होगा. हालांकि भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर शाओमी की तरफ से फिल्हाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है. हां लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. फोन का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे Suning.com के हेडक्वार्टर में लॉन्च होगा.


तीन वेरिएंट में आएगा रेडमी एस 2


रेडमी एस 2 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. हैंडसेट को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं अगर फोन की कीमत की बात करें तो फोन का दाम 1,000 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) रखा जा सकता है. जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अलीएक्सप्रेस पर 165.99 डॉलर (करीब 11,100 रुपये) के साथ लिस्ट किया गया था.


क्या होंगे रेडमी एस2 स्पेसिफिकेशंस


शाओमी रेडमी एस2 को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना और 3सी के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिय गया है. लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट में 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और किनारों पर पतले बेज़ल होंगे. शाओमी के टीज़र से फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. तो वहीं फोन में एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर हो सकता है. फोन की बैटरी 3080 mAH की होगी. जबकि फोन का डाइमेंशन 160.7x77.3x8.1 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम होने की उम्मीद है. फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. जिसमें रेडमी एस2 में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, अड्रेनो 506 जीपीयू हो सकती है. फोन को रोज़ गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक, ग्रे, पिंक, रेड, ब्लू, वाइट और सिल्वर कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है.