नई दिल्लीः शाओमी अपना नया स्मार्टफोन Mi6X चीन के बाजारों में 25 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन भारत में MiA2 के नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इन सबके बीच खबर है कि शाओमी अपना नया स्मार्टफोन रेडमी S2 जल्द बाजार में आ सकता है. खबर है कि शाओमी भारत और चीन के बाजारों में रेडमी S2 जल्द उतार सकती है.


डेवलपर फोरम XDA डेवलपर्स पर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी रेडमी S2 में 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ आ सकता है. खास बात ये है कि यही प्रोसेसर चिप रेडमी नोट 5, नोट 5 प्लस और Mi A1 में दिया जा चुका. इसमें 16 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है हालांकि रैम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.


कैमरा की बात करें तो रेडमी S2 12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो सोनी के IMX486 सेंसर के साथ आ सकता है. वहीं सैमसंग S5K5E8 सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा होगा. इसमें पोट्रेट मोड भी दिया जा सकता है.


25 अप्रैल को Mi6X होगा लॉन्च
25 अप्रैल को शाओमी Mi6X (MiA2) लॉन्च होगा. अब तक की लीक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकती है. इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा दिया होगा जो इसे रेडमी नोट 5 प्रो जैसा लुक देगा. Mi A2 को पावर देने के लिए 2910mAh की बैटरी दी गई है.


इसके अलावा Mi A2 (Mi 6X) को लेकर खबर है कि इसमें 2.2GHz स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी जाएगी. इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी.


इसके कैमरा को लेकर खबर है कि इसमें 20 मेगापिक्सल प्रइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया होगा. खबर ये भी है कि आने वाले इस मिड रेंज स्मार्टफोन में आईफोन X जैसा नॉच भी दिया जाएगा.