नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने रेडमी सीरीज के भीतर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. फोन का नाम रेडमी X है और हैंडसेट को 14 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा. इसका खुलासा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर किया गया. अब फोन का एक इमेज लीक हो रहा है. लीक पोस्टर में ये देखा जा सकता है कि फोन के पीछे वाले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में डिवाइस बेजेल लेस डिस्प्ले के साथ आता है. लीक इमेज में साफ देखा जा सकता है कि फोन में एक पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
रेडमी X में क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन रियलमी के पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले फोन रियलमी X को टक्कर देगा.
रेडमी X को भारत में पोको F2 के नाम से किया जा सकता है लॉन्च
रेडमी X का नाम भारत में पोको F2 हो सकता है. पोकोफोन को भारत में साल 2018 में लॉन्च किया गया था. शाओमी पोको F1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन की कीमत में हाल ही में कटौती की गई है. बता दें कि अब 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2000 रूपये कम हो गई है. कीमत में कटौती के बाद हैंडसेट की नई कीमत 20,999 रूपये हो गई है. हैंडसेट को यूजर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की मदद से खरीद सकते हैं. वहीं यूजर्स इसे फ्लिपकार्ट और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं.