शाओमी ने लॉन्च किया 16MP फ्रंट कैमरे वाला Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite
Redmi Y1 and Redmi Y1 Lite Launch: शाओमी ने भारत में अपनी नई सेल्फी फोक्स्ड स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. अपनी नई Y सीरीज के दो नए स्मार्टफोन रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट आज कंपनी ने लॉन्च किया.
नई दिल्लीः शाओमी ने भारत में अपनी नई सेल्फी फोक्स्ड स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. अपनी नई Y सीरीज के दो नए स्मार्टफोन रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट आज कंपनी ने लॉन्च किया. रेडमी Y1 के 3 जीबी+32 जीबी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं दूसरे लॉन्च स्मार्टफोन रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. ये दोनों ही स्मार्टफोन 8 नवंबर से mi.com और एमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा ये ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. शाओमी रेडमी Y1 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल रखी गई हैं इसके अलावा इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आतीड है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 435 और 3जीबी/4 जीबी रैम दिया गया है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. रेडमी Y1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. वहीं इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि रेडमी Y1 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी दी गई है जो 10 दिन तक का स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देती है. इसके अलावा लॉन्च हुए दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो रेडमी Y1 लाइट में सब कुछ रेडमी Y1 जैसा ही होगा लेकिन इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.