नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने कहा है कि वो अपना फोकस अब प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट पर ज्यादा लगा रही है. जहां वो मार्केट में वीवो, सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके. मैनेजिंग डायरेक्टर और शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने कहा कि, हम ये सोच रहें है कि अब हमें 20,000 से ऊपर वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करना चाहिए क्योंकि लोग अब अपग्रेड की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि किसी एवरेज स्मार्टफोन की कीमत अब ऊपर जा रही है. जिसे देखते हुए हम भी कुछ अलग करना चाहते हैं. हम MiA2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं. मनु ने कहा कि आने वाले समय में हम प्रीमियम सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाले हैं. तो वहीं नए डिवाइस के साथ लोगों के लिए नए सरप्राइज भी मिलेंगे.


जैन ने आगे कहा कि जब हमने मार्केट में शुरूआत की थी तो 90 प्रतिशत स्मार्टफोन 15000 रुपये से नीचे थे और 7 से 8 प्रतिशत स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से ज्यादा थी. लेकिन अब ये दोनों सेगमेंट के स्मार्टफोनन्स काफी ऊपर पहुंच चुके हैं. बता दें कि अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के लिए ओप्पो, वीवो और हुवावे प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन को दिन ब दिन बढ़ा रहे हैं.


भारत का स्मार्टफोन का सेगमेंट सालाना 19 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है तो वहीं क्वार्टर में ये 10 प्रतिशत है. इस साल कई लोगों ने 2018 के फ्लैगशिप लॉन्च को महतत्व दिया और अलग तरह के स्मार्टफोन खरीदें. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि इस साल प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में वनप्लस सबसे ऊपर रहा तो वहीं सैमसंग की बिक्री में गिरावट देखी गई.


सैमसंग से टक्कर


सेकेंड हॉफ क्वार्टर में सैमसंग और शाओमी के बीच स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर आने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. जून के क्वार्टर में सैमसंग जहां 29 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ शाओमी से आगे था तो वहीं शाओमी का मार्केट शेयर इस दौरान 28 प्रतिशत था. लेकिन इस दौरान शाओमी ने स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जहां कंपनी ने एक क्वार्टर में 10 मिलियन यूनिट्स बेच दिए.