नई दिल्ली: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी की MWC 2019 की शुरूआत फरवरी से होनी है जहां स्मार्टफोन मेकर्स सोनी, सैमसंग और दूसरे ब्रैंड्स ने इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. लेकिन अब चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने एक इवेंट के लिए इंवाइट भेजा है. दरअसल शाओमी MWC में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.


शाओमी ने इवेंट की तारीख 24 फरवरी रखी है. कंपनी जिस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी उसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 या स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं इवेंट के दौरान कंपनी मी मिक्स 3 का 5G वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. मी मिक्स 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X50 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन का स्क्रीन 6.39 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले हो सकता है. वहीं फोन 10 जीबी रैम और 256 जीबी के स्टोरेज के साथ आ सकता है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मॉड्यूल दिए जा सकते हैं. वहीं फ्रंट कैमरा भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 24 और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. डिवाइस में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेगा.