नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 7 जून को भारत में होने वाले स्मार्टफोन लॉन्च के लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. तो वहीं ट्विटर पर टीजर के जरिए भी इस बात का खुलासा किया गया. आपको बता दें को 7 जून को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा. टीजर में कंपनी ने इमेज के जरिए लेंस दिखाया. टीजर के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रेडमी एस 2 को लॉन्च किया जाएगा.


इंवाइट में किया गया खुलासा


मॉडल के बारे में और अधिक जानकारी न देते हुए ऑफिशियल इंवाइट में एक इमेज दिखाया गया जहां एक तरफ एक आदमी का चेहरा बना हुआ था और दूसरी तरफ कैमरा सेंसर. वहीं इमेज में सेल्फी कैमरा और एआई फीचर का भी खुलासा किया गया है.


शोआमी पहले ही रेडमी एस 2 को लेकर ये खुलासा कर चुका है कि ये एक बेस्ट रेडमी सेल्फी फोन है. स्मार्टफोन को इसी महीने दो अलग वेरिएंट में चीन में लॉन्च किया जा चुका है तो वहीं फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है जिसे रेडमी Y2 के नाम से जाना जाएगा.


हालांकि फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का ऐलान 7 जून के इवेंट के दिन ही होगा. लेकिन अगर रेडमी एस 2 को भारतीय बाजार के तौर पर देखें तो कंपनी 15,000 के नीचे एक और बेहतर स्मार्टफोन दे रही है.


रेडमी एस 2 की कीमत


शाओमी रेडमी एस 2, 3 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 10,600 रूपये होगी. तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13, 700 रूपये होगी. आपको बता दें कि दोनों वेरिएंट पहले ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध हैं.


रेडमी एस 2 के स्पेसिफिकेशन


रेडमी एस 2 MIUI 9 पर काम करता है जो 5.99 इंच के HD+ 720x1440 पिक्सल डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट में स्नैपड्रैग्न 625 SoC की सुविधा दी गई है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन के अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया हुआ है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर. वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो पोट्रेट मोड, एआई स्मार्ट ब्यूटी, फ्रंट एचडीआर और फेस अनलॉक जैसे फीचर के लिए काम करेगा. फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है पहला 32 जीबी दूसरा 64 जीबी. दोनों को यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन में 4G VoLTE, वाई फाई 801.11, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम का हैडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और साथ में 3080mAh की बैटरी भी दी गई है.