Xiaomi: चीनी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया Smart Fan, आवाज से होगा ऑन-ऑफ
Xiaomi Smart Fan: शाओमी होम ऐप(Xiaomi Home App) के जरिये इस पंखे को ऑपरेट किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, एयरफ्लो को 1 से 100 के बीच कहीं भी सेट कर सकते हैं.
Xiaomi Smart Fan Launched: डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाली चीजें बेहद आधुनिक होती जा रही हैं. इसी कड़ी में चीनी कंपनी शाओमी(Xiaomi) ने एक नया स्मार्ट पंखा(Smart Fan) लॉन्च किया है. Xiaomi के 8वे ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत इस पंखे को पेश किया गया है. इस नए स्मार्ट स्टैंडिंग फैन में डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बिजली की खपत कम होती है. साथ ही इस पंखे में वॉयस कंट्रोल(Voice Control) फीचर भी दिया गया है.
स्मार्ट फैन के फीचर्स
इस स्मार्ट फैन के फीचर्स की बात करें, तो वजन के मामले में यह बहुत हल्का है, इसका वजन केवल तीन किलोग्राम है. इसमें 7+5 विंग शेप वाले ब्लेड दिये गए हैं, जो ज्यादा पावरफूल कूलिंग के लिए एयरफ्लो को बढ़ाते हैं. कंपनी ने इस पंखे में अपनी Natural Breeze Simulation Algorithm का इस्तेमाल किया है. शाओमी होम ऐप(Xiaomi Home App) के जरिये भी इस पंखे को ऑपरेट किया जा सकता है. यूजर्स फैन स्पीड को अपनी सुविधा के अनुसार एयरफ्लो पाने के लिए 1 से 100 के बीच कहीं भी स्विच कर सकते हैं. शाओमी के इस पंखे को एक आवाज पर चालू किया जा सकता है. एलेक्सा व गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर यूजर्स फैन को स्विच ऑन या ऑफ कर पाएंगे.
यह है कीमत
इस फैन की कीमत 6999 रुपये रखी गई है. साथ ही इसे 11 जुलाई से 18 जुलाई के बीच प्री-ऑर्डर करने पर 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी. इस पंखे को शाओमी की वेबसाइट mi.com से 5999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 को व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें -
Fleeceware : फोन में हैं ये ऐप्स, तो भरने पड़ सकते हैं अनचाहे बिल
Nothing phone (1): आज लॉन्च होगा यह ट्रांसपेरेंट फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशंस