Xiaomi Smart Speaker Launch: चीनी स्मार्टफोन और टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नए स्मार्ट स्पीकर Xiaomi Smart Speaker (IR Control) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर किया है. यह स्पीकर वॉइस असिस्टेंट कमांड्स के सपोर्ट के साथ आता है और इसमें IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Xiaomi Smart Speaker की मदद से घर के लगभग सभी स्मार्ट डिवाइस कन्ट्रोल हो सकते है. इस स्मार्ट स्पीकर से यूजर अपनी वॉयस कमांड से ही घर के सभी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इस स्पीकर में स्मार्ट होम कंट्रोल सेंट्रल, बैलेंस साउंड फील्ड, एलईडी क्लॉक डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. आइए Xiaomi Smart Speaker (IR Control) के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं. 


Xiaomi Smart Speaker (IR Control) के Specifications



  • Xiaomi Smart Speaker में 1.5 इंच का मोनो स्पीकर दिया गया है. 

  • Xiaomi Smart Speaker में बिल्ट इन स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट (गूगल असिस्टेंट) और दो माइक मिलते हैं.

  • Xiaomi Smart Speaker के IR कंट्रोल के क्रोमकास्ट फंक्शन का यूज करके आप इसे दूसरे कंपैटिबल डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

  • Xiaomi Smart Speaker में एक एलईडी डिजिटल क्लॉक (LED Digital Clock) भी दिया गया है.

  • Xiaomi Smart Speaker में चार फिजिकल बटन भी मिलती हैं, जिनसे वॉल्यूम, म्यूजिक और माइक्रोफोन कंट्रोल होते है.

  • शाओंमी के इस स्पीकर का वजन लगभग 6 किलो है.

  • कनेक्टविटी की बात करें तो Xiaomi Smart Speaker (IR Control) में ब्लूटूथ 5.0 और बिल्ट इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है.  


Xiaomi Smart Speaker (IR Control) की कीमत


शाओमी के इस स्मार्ट स्पीकर को 4,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. Xiaomi Smart Speaker को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट, एमआई होम (Mi Homes), ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से भी आसानी से खरीदा जा सकता है. यह स्मार्ट स्पीकर ऑल ब्लैक कलर में उपलब्ध है.


 


Samsung फ्री में बदल रही इन स्मार्टफोन की डिस्प्ले, जानें डिटेल्स