Xiaomi का स्मार्टवॉच 5 नवंबर को होगा लॉन्च, कीमत कम और दिखने में है Apple Watch की तरह
शाओमी की तरफ से डिजाइन की गई इस स्मार्टवॉच और एपल वॉच देखने में बिल्कुल एक समान है, आप पहली नज़र में इसे एपल वॉच समझ कर गलती कर सकते हैं.
चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी जल्द ही अपने नए स्मार्टवॉच से पर्दा उठा सकती है. हाल ही में चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो के एक अकाउंट से शाओमी के नए स्मार्टवॉच की तस्वीर शेयर की गई है. 5 नवंबर को शाओमी की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टवॉच दिखने में हू-ब-हू एपल से स्मार्टवॉट की तरह नजर आता है.
शाओमी की तरफ से डिजाइन की गई इस स्मार्टवॉच और एपल वॉच देखने में बिल्कुल एक समान है, आप पहली नज़र में इसे एपल वॉच समझ कर गलती कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह न केवल एक ही एक स्क्वायर के आकार का नजर आता है, बल्कि शाओमी ने एपल वॉच की तरह ही बटन प्लेसमेंट को भी कॉपी किया है.
एक्सटीरियर के अलावा, शाओमी के स्मार्टवॉच के इंटर्नल सिस्सटम के बारे में भी खुलासा किया गया है. बताया गया है कि शाओमी अपने स्मार्टवॉच में क्वॉलकॉम का सीपीयू इंबिल्ट करेगा. बहुत हद तक संभव है कि स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वीयर 3100 चिपसेट लगा हुआ होगा.
शेयर की गई तस्वीर में स्मार्टवॉच के तमाम स्पेसिफिकेशन के बारे में भी खुलासा किया गया है. शेयर किए गए स्पेसिफिकेशन की मानें तो स्मार्टवॉच में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ईएसआईएम सहित सभी विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जाएंगे. शाओमी स्मार्टवॉच में इंबिल्ट स्पीकर दिए गए हैं, जिसकी वजह से इस डिवाइस के जरिए कॉलिंग भी की जा सकती है.
इस स्मार्टवॉच में और क्या खासियत होगी इसका पता डिवाइस के लॉन्च के बाद ही पता चलेगा.
इस स्मार्टफोन को 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.