स्मार्टफोन कंपनी एमआई इंडिया ने पिछले दिनों फेस्टिव सेल के दौरान हफ्तेभर में 50 लाख फोन की बिक्री की है. इस बात की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपनी पहली फेस्टिव सेल 16 अक्टूबर से शुरू की थी. इसमें फ्लिपकार्ट की सेल 21 अक्टूबर को खत्म हो गई.
MI ने पहुंचाए देशभर में फोन्स
एमआई इंडिया ने एक बयान में कहा कि देशभर में उसके यूजर्स अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा 15,000 से अधिक रिटेल शॉप्स से भी उसके फोन खरीद सकते थे, जबकि इन दोनों कंपनियों के अलावा एमआई डॉट कॉम ने देश के 17,000 पिनकोड तक लोगों को फोन पहुंचाने में मदद की.
'50 लाख ग्राहकों ने जताया भरोसा'
एमआई इंडिया के मुख्य कारोबारी अधिकारी रघु रेड्डी ने कहा, ‘‘50 लाख ग्राहकों का हमारे प्रोडक्ट पर भरोसा जताना अपने आप में एक उपलब्धि है. जहां तक हमें मालूम है और किसी भी ब्रांड ने पहले ऐसा कीर्तिमान स्थापित नहीं किया है. हम उचित मूल्य पर लोगों को अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट देना जारी रखेंगे.’’
इन कंपनियों को छोड़ा पीछे
इस सेल में बिक्री के मामले में कंपनी ने वनप्लस, सैमसंग, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी का कहना है कि आगे भी अपने ऐसे ही प्रोडक्ट्स के साथ बिक्री ये रिकॉर्ड जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें
आपकी सेहत का ध्यान रखेगी Oppo की स्मार्टवॉच, Samsung को मिलेगी चुनौती
iPhone 11 से कमजोर है iPhone 12 सीरीज की बैटरी, जानें बैटरी की फुल डिटेल