Redmi Note 9 सीरीज भारत में आज हो रही लॉन्च, यहां देखें Live streaming
Redmi Note 9 सीरीज आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते इसे ऑनलाइन लॉन्च किया जा रहा है. इस लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
![Redmi Note 9 सीरीज भारत में आज हो रही लॉन्च, यहां देखें Live streaming Xiaomi sub brand Redmi Note 9 series being launched in India today watch live streaming here Redmi Note 9 सीरीज भारत में आज हो रही लॉन्च, यहां देखें Live streaming](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/12112304/redmi_not_9_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Redmi Note 9 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चाओं में रहा है. सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में सबसे पहले Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro को लॉन्च किया जा सकता है. Redmi Note 9 सीरीज को क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा. रेडमी नोट 8 सीरीज की सफलता के बाद इस सीरीज को बाजार में उतारा जा रहा है.
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Redmi Note 9 सीरीज के लॉन्च को Redmi India YouTube चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. Mi.com साइट को एक माइक्रोसाइट के माध्यम से इवेंट लॉन्च के लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो के साथ एक अपडेट मिलने की भी उम्मीद है. लाइवस्ट्रीम दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी.
Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशंस
आज लॉन्च हो रहे Redmi Note 9 फोन 4 GB रैम और 6 GB रैम के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में 64 GB और 128 GB स्टोरेज होने की संभावना है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही इसे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिया गया है.
ये फोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में मिलेगा. इस फोन में 4920 mAH की बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जो कि रेडमी नोट सीरीज में ये अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी. अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Vivo V19 हुआ लॉन्च, क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से मिलेगी पावर
iQOO 3 Review: दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार फोटोग्राफी का मजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)