Xiaomi: कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है नया Mi TV, 75 इंच का हो सकता है टीवी
तस्वीर को देखने को बाद पता चलता है कि बेजेल पर मी की ब्रैंडिंग दी गई है. तो तो वहीं शाओमी लोगो के साथ टॉप कॉर्नर पर “#TheBiggerPicture” टेक्स्ट लिखा है. टीवी मी रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. बता दें कि कंपनी पहले ही चीनी मार्केट में 75 इंच मॉडल वाला टीवी लॉन्च कर चुकी है
नई दिल्ली: ऐसा लग रहा है जैसे शाओमी एक बार फिर भारत में मी टीवी का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है. शाओमी के मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट के जरिए टीवी का टीजर जारी किया. ट्वीट में लिखा गया था कि, ' मैं इसमें विश्वास रखता हूं कि जितना बड़ा उतना अच्छा.'
I believe a bigger experience is always better. ????#TheBiggerPicture coming soon from @MiTVIndia ????
I am #excited. RT if you know what it is.#MiTV #Xiaomi @XiaomiIndia pic.twitter.com/ek4QtHgJKK — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 3, 2019
तस्वीर को देखने को बाद पता चलता है कि बेजेल पर मी की ब्रैंडिंग दी गई है. तो तो वहीं शाओमी लोगो के साथ टॉप कॉर्नर पर “#TheBiggerPicture” टेक्स्ट लिखा है. टीवी मी रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. बता दें कि कंपनी पहले ही चीनी मार्केट में 75 इंच मॉडल वाला टीवी लॉन्च कर चुकी है.
टीजर ठीक इस जानकारी के बाद आया जिसमें कहा गया ता कि अब रेडमी ब्रैंड शाओमी से अलग है. शाओमी के सीईओ ने इस कदम का उठाने का मकसद ये बताया कि वो रेडमी ब्रैंडेड डिवाइस पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. इसके अलावा कंपनी रेडमी ब्रैंड के स्मार्टफोन को 10 जनवरी को होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है. शाओमी ने कल ही भारत में नया Mi AirPOP PM2.5 एंटी पॉल्यूशन मास्क लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत 249 रुपये रखी है जो मी.कॉम पर है.