नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट मेकर शाओमी ने एलान किया है कि वो एक नए हैंडसेट पर काम कर रही है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा कि फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7_ _ प्रोसेसर आने वाले दो हफ्तों में दिया जाएगा.
यूजर्स को बता दें कि हालांकि कुमार ने प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया. लेकिन इतना जरूर है कि फोन में हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 730 या फिर स्नैपड्रैगन 730G SoC दिया जा सकता है. सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी A80 लॉन्च किया था जिसमें कुछ ऐसे ही फीचर्स दिए गए थे.
शाओमी ने हाल ही में भारत में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं जिसमें रेडमी Y3 और रेडमी 7 है. रेडमी Y3 की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये जहां आपको बेस वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है. दूसरे मॉडल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमक 11,999 रुपये है. रेडमी 7 दो वेरिएंट में आता है. फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है तो वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. दोनों की कीमत 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है.
रेडमी Y3 की की अगर बात करें तो ये फोन यूजर्स 30 अप्रैल से खरीद सकते हैं. फोन को एमेजन.इन, मी.कॉम, मी होम और मी स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन के सेल की शुरूआत 29 अप्रैल से हो रही है. फोन पर जियो की तरफ से 2400 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.