नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से ये बात चल रही है कि शाओमी जल्द ही भारत में एक नया स्मार्ट प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है. ये प्रोडक्ट स्मार्टफोन या कोई गैजेट नहीं होगा बल्कि इसे शाओमी के इकोसिस्टम के तहत लॉन्च किया जाएगा जो पहले ही चीन में उपलब्ध है. प्रोडक्ट का नाम Mijia Sneakers 2 होगा जो एक स्मार्ट जूता है. इसमें मी स्पोर्ट्स शू ब्रैडिंग दी जाएगी.





ये शू लाइफस्टाइल प्रोडक्ट सेक्शन का हिस्सा होगा जिसमें बैकपैक्स, सनग्लास, तकिया और दूसरी चीजें शामिल हैं. शाओमी ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि वो जल्द ही भारत में एक नया स्मार्ट प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है. मायस्मार्टप्राइस के अनुसार कंपनी इस स्मार्ट जूते की कीमत 2,999 रुपये रख सकती है. लॉन्च तारीख की अगर बात करे तो आनेवाले हफ्ते में इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा सकता है. इस लॉन्च के साथ कंपनी मोस्ट अवेटेड फोन रेडमी नोट 7 को भी लॉन्च कर सकती है. दोनों चीजों को एक ही इवेंट में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है.


जूते के अगर स्पेक्स की बात करें तो कंपनी इसे चार रंगों में लॉन्च कर सकती है जिसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू शामिल है. ये जूता यूनी मोल्डिंग प्रोसेसर और 3डी इलास्टिक निटेड अप पोर्शन टेक्नॉलजी से बनाया गया है. कंपनी ने इस जूते में 5 तरह के अलग चीजों का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने ये भी कहा है कि इस जूते को वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सका है. शाओमी इसे महिलाओं के लिए साथ साथ पुरूषों के लिए भी लॉन्च करेगा. प्रोडक्ट को मी.कॉम और मी होम स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.