नई दिल्ली: शाओमी ने एलान किया है कि वो जल्द ही अपकमिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. प्रोडक्ट को 24 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इस प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है ये शाओमी का मी मिक्स 3 हो सकता है जो 5G होगा.
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका पहला टीजर डाल दिया है जहां लिखा है कि, ' काउंटिंग द डेज़ अंटिल #MWC19. प्रोडक्ट को गेस करें जो हम लॉन्च करने वाले हैं. #MakeItHappen''. इस टीजर से एक बात तो साफ हो गई है कि कंपनी कुछ अलग तरह का प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. टीजर में कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट और एक्सेसरीज को लॉन्च किया जाएगा जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. तीसरे टीजर में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.
वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इन सब डिवाइस के लॉन्च के बाद कंपनी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन भी यूजर्स के सामने लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस डिवाइस को लेकर अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है.