नई दिल्ली: Xiaomi का Poco F1 एक ऐसा स्मार्टफोन है जोकि कम कीमत और कई शानदार फीचर्स से लैस है. फोन का डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर इसकी खूबियां हैं. लेकिन अब Xiaomi नया Poco F2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco F2 में पावरफुल हार्डवेयर और फ्लैगशिप प्रोसेसर को शामिल किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि 2018 में पोकोफोन के बारे में जानकारी दी गई थी. जिसके बाद पहला स्मार्टफोन पोको F1 को लॉन्च किया गया.


अभी कुछ समय पहले ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने पोको F2 के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. Poco फोन शाओमी का ही ब्रांड है. Poco फोन के ग्लोबल हेड ने हिंट दिया है कि पोको F1 का अगला अपडेट वेरिएंट आ सकता है. एक ट्वीट में लिखा गया कि 2020 में कभी भी पोको की तरफ से नई खबर आ सकती है. बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.


इसके अलावा जीएसएम अरीना की एक रिपोर्ट में पोकोफोन के ग्लोब हेड का ट्वीट है. जिसमें लिखा है कि अगले साल पोको की तरफ से आपको कुछ नया सुनने को मिल सकता है. इस ट्वीट को डिलीट करने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है.


शाओमी इस स्मार्टफोन का अपडेट वर्जन पोको F2 लॉन्च करेगी तो उसमें भी पोको F1 की तरह ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा हो सकती है. लीक्स के मुताबिक पोको F2 को 2020 की जनवरी या साल के मिड में लॉन्च किया जा सकता है.


देखना होगा कब तक इस नए स्मार्टफोन को दुनिया के सामने लाया जायेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन बाजार में एक लंबी पारी खेलेगा.


यह भी देखें 



Toreto Bash ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स