Xiaomi जल्द ही लॉन्च करेगा Apple AirPod की तरह ईयरफोन
सैमसंग के ईयरफोन की कीमत 13,990 रुपये जो 4 जीबी स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं आप इसे किसी भी चीज से कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं इसमें जेस्चर की भी सुविधा दी गई है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड शाओमी जल्द ही एपल एयरपॉड की तरह वायरलेस ईयरफोन लॉन्च करने वाला है. ईयरफोन का नाम ईयरडॉट्स हो सकता है. इस ईयरफोन को पहले ही FCC पर लिस्ट कर दिया गया है. वहीं इसे लेकर ये भी कहा जा रहा है कि शाओमी के इन ईयरफोन्स को ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स भी कहा जा सकता है. शाओमी ने इस डिजाइन को एपल से कॉपी किया है तो वहीं कंपनी यूएसबी टाइप सी कनेक्टर चार्जिंग भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस मामले में अभी तक शाओमी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
कई ब्रैंड्स एपल के इस एयरपॉड की तरह अपने ईयरफोन लॉन्च कर चुके हैं जिसमें सैमसंग का गियर आइकन X भी शामिल है तो वहीं चीनी कंपनी ओप्पो का O फ्री ईयरपोन. सैमसंग के ईयरफोन की कीमत 13,990 रुपये जो 4 जीबी स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं आप इसे किसी भी चीज से कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं इसमें जेस्चर की भी सुविधा दी गई है.
गियर आइकन X फास्ट चार्जिंग और बेहतरीन बैटरी के साथ आता है. वहीं अगर ओप्पो O फ्री म्यूजिक की बात करें तो इसमें क्वालकॉम QCC3026 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके ईयरबड केस से आप चार्ज भी कर सकते है. वहीं ये ईयरफोन 12 घंटो का बैटरी लाइफ देती है. लेकिन सबसे खास फीचर इसका O फ्री सपोर्ट वॉयस ट्रांस्लेशन सपोर्ट है. ऐसा फीचर हम गूगल पिक्सल ईयरबड्स में देख चुके हैं.