नई दिल्ली: शाओमी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पैर जमा ली है. कंपनी के कई फोन ने यूजर्स को काफी आकर्षित किया है. अब शाओमी दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है. खबरों के मुताबिक, Redmi K20 Pro और Redmi K20 नाम के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि के सीरीज के इन दोनों फोन्स को चीन में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. फोन के इंडिया में अगले महीने लॉन्च होने के बारे में कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने संकेत दिए हैं.

 OnePlus 7 Pro को मिलेगी टक्कर 


Redmi K20 Pro को OnePlus 7 Pro फोन का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है और इसमें OnePlus 7 Pro फोन की ही तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर है. रैम की बात करें तो दोनों ही फोन में 8 जीबी रैम होगा.

क्या होगी कीमत


Redmi K20 Pro और Redmi K20 इन दोनों ही फोन्स की कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, ये माना जा रहा है कि फोन की कीमत चीन में पिछले महीने लॉन्च हुई इस फोन की कीमत के बराबर ही होगी. चीन में Redmi K20 Pro के (6 जीबी रैम और 64 जीबी रोम) वैरिएंट की कीमत 25,200 रुपए हो सकती है जबकि (6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम) की कीमत 26,200 हो सकती है. वहीं, (8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम) वाली मॉडल की कीमत 30,300 रुपए के आसपास हो सकती है.


फोन में ये होगा खास


Redmi K20 Pro में f/1.75 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं, इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल है. दोनों ही फोन में AMOLED डिस्प्ले है और 4,000 एमएएच की बैटरी है.


वन नेशन-वन इलेक्शन: पीएम की बैठक के बाद बोली सरकार-‘ज्यादातर दल समर्थन में’, बैठक में नहीं आई कांग्रेस


सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, मोदी के ‘नए भारत’ की रुपरेखा सामने रखेंगे


नेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई: रामदेव