नई दिल्ली: शाओमी अपना मोस्ट अवेटेड फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ये फोन 15 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. GizmoChina के रिपोर्ट के अनुसार काउंटडाउन पेज को भी शुरू कर दिया गया है. काउंटडाउन पेज को 15 अक्टूबर को 2 बजे खत्म कर दिया जाएगा.
क्या हो सकते हैं स्पेक्स
रिपोर्ट के अनुसार शाओमी मी मीक्स 3 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. फोन की बैटरी 3850mAh की है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16 और 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. अगर ऐसा हुआ तो ये पहला फोन होगा जो इस फीचर के साथ आएगा. हालांकि क्वालकॉम ने हाल ही में 845 चिपसेट को लॉन्च किया था.