नई दिल्ली: शाओमी जल्द की टेक्नॉल्जी की दुनिया में 8 साल पूरे करने जा रही है. 2018 के एनुअल प्रोडक्ट लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भी भेजना शुरू कर दिया है. आपको बात दें कि इस इवेंट का आयोजन शेनजेन में 31 मई को किया जाएगा.


रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने 8वीं सालगिरह पर Mi 8 स्मार्टफोन को लॉन्च करने का प्लान बना रही है. हाल ही में ऑनलाइन पर शाओमी का ये हैंडसेट देखा गया जहां एक बॉक्स पर 8 नबंर बना हुआ था. आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार हैंडसेट में नॉच फीचर को भी शामिल किया जा सकता है. फोन में 3 डी मॉड्यूल और 3 डी फेशियल रिकॉग्निशन भी होगा.





आपको बता दें कि कंपनी ने अपने पिछले फ्लैगशिप में मी 6 को लॉन्च कर चुकी है लेकिन अभी तक मी 7 को लॉन्च नहीं किया गया है. रिपोर्ट पर यकीन करें तो कंपनी मी 7 को मी 8 के रूप में लॉन्च करेगी.


गिजमोचाइना के रिपोर्ट के अनुसार इवेंट में कई तरह के प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा. तो वहीं इस इवेंट में तकरीबन 5000 लोगों के जुटने की आशंका है.


भारत में शाओमी अपना नया स्मार्टफोन जून 7 को लॉन्च करेगा. कंपनी ने ट्वीट कर कहा है इस स्मार्टफोन के दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि वो शाओमी रेडनी Y1 और रेडमी Y1 के अगले वर्जन को लॉन्च करेगी.