Xiaomi के Mi Note 10 में मिलेंगे खास फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च
Xiaomi के Mi Note 10 में पांच लेंस का सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब अपना स्मार्टफोन Mi Note 10 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जबकि कुछ समय पहले कंपनी इसे ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका रियर कैमरा सेटअप माना जा रहा है.
फिलहाल इसकी कीमत 549 यूरो (43,205) है. अब भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर जानकारी दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले Xiaomi India के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इस फोन में बारे में जानकारी शेयर की थी. बताया जाता है कि जल्द इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा- 108MP जल्द आ रहा है.
हालांकि Mi Note 10 के लॉन्च की तारीख अभी पक्की नहीं हुई है. Mi Note 10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 730G दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.
इसकी खासियत इसका कैमरा है. इस फोन में पांच लेंस का सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. वहीं सेकेंडरी लैंस 12 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2X जूम है. एक लेंस 5 मेगापिक्सल का है और टेलीफोटो है जो 10X हाईब्रिड जूम से लैस है. एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल का है.
इस समय Xiaomi को टक्कर देने के लिए चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. कंपनी लगातार एक से बढ़कर स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 5i को लॉन्च कर दिया है. नया फोन 4GB+64GB वेरियंट में पेश किया गया है. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं. भारत में Realme 5i को 4GB+64GB वेरियंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की पहली सेल 15 जनवरी को शुरू होगी.