खुशखबरी: भारत में नया रेडमी फोन लॉन्च करेगी शाओमी
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी जल्द ही भारत में नया रेडमी फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने एक ताजा ट्वीट में लिखा, 'रेडमी के नए फोन की घोषणा कर रहा हूं.यह महीने की दूसरी बड़ी घोषणा है.''
Announcing the launch of a new Redmi phone! This will be the 2nd BIG announcement of the month ☺️ Coming soon. Stay tuned #PowerInYourHand pic.twitter.com/jvzGCY2oyR
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 5, 2017
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कौन सा फोन होगा. लेकिन माना जा रहा है कि यह रेडमी4 हो सकता है. रेडमी के नए फोन के साथ ही कंपनी एमआई के होम स्टोर खोलने की भी तैयारी में है. यह होम स्टोर बैंगलुरू में खोला जाएगा.
इस स्टोर में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स बेचेगी, जिसमें बैटरी, हेडफोन्स और फोन एक्सेसरीज शामिल होंगे. कैनेलिस के मुताबिक शाओमी भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. भारत के बाजार में शाओमी का 14 फीसदी शेयर है.