नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी इवेंट का आयोजन 24 अप्रैल को करेगी जहां ये कहा जा रहा है कि फोन को सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन लाइनअप के तहत लॉन्च किया जाएगा. फोन को Y सीरीज के अंदर लॉन्च किया जाएगा जहां फोन का नाम रेडमी Y3 होगा.
इंवाइट में इस बात का भी जिक्र है कि फोन को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा वहीं फोन में वॉटरड्रॉप डिजाइन भी दिया जाएगा. लीक्स की अगर बात करें तो फोन डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जो 12 और 2 मेगापिक्सल के साथ आएगा. वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 भी दिया जाएगा. फोन MIUI 10 आधारित एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा.
पिछले महीने ही शाओमी ने रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो को भारत में लॉन्च किया था. जहां फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. फोन में 3 और 4 जीबी का रैम दिया गया है. जहां दोनों वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 11,999 रुपये है. वहीं स्पेक्स के मामले में फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 32 और 64 जीबी है.
रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का स्क्रीन है तो वहीं फोन को 4 और 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 16,999 रुपये है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है.