नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपना नया Mi Band 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने पिछले साल Mi Band 4 लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य सोर्स के मुताबिक Mi Band 5 में कई नए फीचर्स को शामिल किया जायेगा, वैसे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक भी हुए हैं. आइये जानते हैं नए Mi Band 5 में क्या कुछ खास मिलेगा


वैसे कंपनी की तरफ से नए Mi Band 5 के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mi Band 5 में 1.2 इंच डिस्प्ले मिलेगा. आपको बता दें कि इस बैंड में ग्लोबल वेरियंट में NFC सपॉर्ट के साथ आता है, जबकि बैंड 3 और 4 में भी NFC फीचर दिया जा चुका है. लीक जानकारी के मुताबिक Mi Band 5 की चीन में कीमत 179 युआन यानी लगभग 1800 रुपये है. इसे बैंड को इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है.


Mi Band 5 पिछले साल लॉन्च हुए Mi Band 4 का सक्सेसर माना जा रहा है. बात Mi Band 4 के फीचर्स की करें तो 0.95 इंच का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. Xiaomi के Mi Band 4 से ट्रेडमिल रनिंग, एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग और पूल स्वीमिंग ट्रैक किया जा सकता है.


इस फिटनेस बैंड में स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक किया जा सकता है. इतना ही नहीं Mi band 4 पर 27 घंटे हॉर्ट मॉनिटरिंग भी की जा सकती है. नए फिटनेस बैंड में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास और 5 लेवल की ब्राइटनेस दी गई है. Xiaomi के फिटनेस बैंड में कॉल, टेक्स्ट और ऐप नोटिफिकेशंस देख सकते हैं. Mi Band 4 फिटनेस ट्रैकर 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंट है.


यह बैंड स्विमिंग पेस और स्ट्रोक काउंट समेत 12 डेटा सेट्स को रिकॉर्ड करता है. Mi Band 4 में आप 5 दिन का वेदर फोरकास्ट भी देख सकते हैं. इसमें 135 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 20 दिन तक चलती है.