Xiaomi ने लॉन्च किए TV A2 और Mi Band 7, कम कीमत में मिल रहे गजब के फीचर्स उड़ा देंगे होश
Xiaomi TV A2 And Mi Band 7 Launch: शाओमी ने इस बार अपने कॉम्बो के साथ मार्केट में उतरा है. ब्रांड ने शाओमी टीवी ए2 और एमआई बैंड 7 को लॉन्च कर दिया है. जानें दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में सब कुछ.
Xiaomi TV A2 And Mi Band 7: शाओमी वियरेबल्स, स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग को कड़ी टक्कर दे रही है. कंपनी ने अपने पहले 2-इन-1 बुक एस 12.4-इंच के साथ कन्वर्टिबल लैपटॉप बाजार में भी उतर गई है, जिसे टीवी ए2 सीरीज (TV A2 Series) और एमआई बैंड 7 (Mi Band 7) के साथ उतारा गया है. शाओमी (Xiaomi) ने ग्लोबल मार्केट में एमआई बैंड 7 (Mi Band 7) के साथ नई TV A2 सीरीज लॉन्च की है. वे जल्द ही कंपनी के स्टोर्स के जरिए से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. शाओमी की स्मार्ट टीवी 4K रेजोल्यूशन, MEMC सपोर्ट और 24W तक के स्पीकर्स के साथ पांच डिस्प्ले साइज में आता है. Mi Band 7 में 1.62-इंच का AMOLED डिस्प्ले है और यह 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है.
Xiaomi TV A2 32-inch Model
बेस मॉडल शाओमी टीवी ए2 (Xiaomi TV A2) में 32 इंच का एचडी+ (768x1366 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें क्वाड-कोर कोर्टेक्स ए55 प्रोसेसर के साथ माली जी31 एमपी1 जीपीयू है. टेलीविजन एंड्रॉइड टीवी 11 को पैचवॉल यूआई के साथ बूट करता है और 1.5GB रैम, 8GB स्टोरेज और 20W स्पीकर के साथ आता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, दो एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.
Xiaomi TV A2 के 4K स्क्रीन वाले मॉडल:
शाओमी टीवी ए2 (Xiaomi TV A2) के 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 58-इंच मॉडल में Dolby Vision सपोर्ट के साथ 4K (2160x3840 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है. टीवी कोर्टेक्स ए55 प्रोसेसर, माली जी52 एमपी2 जीपीयू, पैचवॉल के साथ एंड्रॉइड टीवी 10, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 24 डब्ल्यू स्पीकर के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो आउट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं.
शाओमी बैंड 7 (Xiaomi Band 7)
Xiaomi Band 7 में वाटर-रेसिस्टेंट डिजाइन है और इसमें 1.62-इंच (192x490 पिक्सल) 2.5D AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 326ppi पिक्सेल डेंसिटी और 500nits पीक ब्राइटनेस भी है. यह ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है और कई सेंसर और स्मार्ट कंट्रोल के साथ आता है. इस वियरेबल में 180mAh की बैटरी मिलती है जो 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ का वादा करती है. इसमें 110+ वर्कआउट मोड और हेल्थ और स्लीप ट्रैकिंग भी शामिल है.
Xiaomi TV A2 और Mi Band 7 Price
Xiaomi ने अब तक केवल टीवी A2 55-इंच मॉडल की कीमत का खुलासा किया है जो लगभग 43,600 रुपये में मिलेगी. Mi Band 7 कई कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत लगभग 4,100 रुपये हो सकती है.