Xiaomi TV EA Pro Price: टेक्नो कंपनी Xiaomi ने चीन में शाओमी टीवी ईए प्रो (Xiaomi TV EA Pro) स्मार्ट टीवी को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज में आता है, जिसमें 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच यूनिट शामिल हैं. अगर आप इस स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन ऑप्शन्स को चेकआउट कर सकते हैं. स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें.


Xiaomi TV EA Pro कीमत:


कीमत की बात करें तो Mi TV EA Pro सीरीज चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और Xiaomi TV EA Pro के बेस मॉडल की कीमत करीब 23,096 रुपये है.


Xiaomi TV EA Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी टीवी ईए प्रो (Xiaomi TV EA Pro) में 4K डिस्प्ले समेत काफी प्रभावशाली फीचर्स हैं. टीवी बेहतर ब्राइटनेस और क्लैरिटी के साथ 4K HDR स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करती है. नया टीवी Xiaomi की बिल्ट-इन इमेज क्वालिटी एडजस्टमेंट तकनीक को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा एमईएमसी मोशन कंपंसेशन और दमदार कलर डिस्प्ले दिया गया है.


शाओमी टीवी ईए प्रो सीरीज (Xiaomi TV EA Pro Series) में फुल-स्क्रीन डिजाइन है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 95 प्रतिशत और 96 प्रतिशत के बीच है. मॉडल को यूनिबॉडी मेटल का उपयोग करके एक इंटिग्रेटेड मोल्डिंग प्रोसेस से ऑपरेट किया जाता है. नए Xiaomi TV के लिए कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में HDMI, USB, AV, एंटीना और नेटवर्क केबल विकल्प शामिल हैं.


Xiaomi TV EA Pro की साउंड क्वालिटी:


साउंड सिस्टम की बात करें तो Xiaomi TV EA Pro सीरीज बिल्ट-इन स्टीरियो बैलेंस्ड और इंटेलिजेंट साउंड सिस्टम का उपयोग करके DTS साउंड डिकोडिंग को सपोर्ट करता है. Xiaomi TV EA Pro सीरीज हाई-फ़्रीक्वेंसी स्क्रीन एक्टिविटी और डेली मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है. प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में मीडियाटेक एमटी9638 प्रोसेसर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी MIUI TV 3.0 पर काम करता है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन है. उपलब्धता की बात करें तो इस समय ग्लोबली Xiaomi स्मार्ट टीवी कब उपलब्ध होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.