नई दिल्लीः शाओमी ने अपने स्मार्टफोन रेडमी 4X को Mi 5c के साथ कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 2 जीबी रैम/ 16 जीबी मैमोरी और 3जीबी रैम/ 32 जीबी मैमोरी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया था. अब शाओमी ने इस हैंडसेट का नया 4जीबी रैम और 64 जीबी वैरिएंट उतारा है. 4 जीबी रैम वाला ये वैरिएंट 1,099 युआन (लगभग 11,000 रुपये) की कीमत के साथ आता है.



इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी 4X इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. रेडमी नोट4 की तरह ही 4x में भी स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी नोट 4x के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये डिवाइस 4100mAh की बैटरी के साथ आता है.


हालांकि ये स्मार्टफोन अभी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. शाओमी 16 मई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लॉन्च कर सकती है इसकी कीमत 10,000 रुपये के भीतर होगी.