अब एक मशीन की मदद से खरीद सकते हैं Xiaomi के फोन, Mi Express Kiosks के बारे में यहां जानें
ऐसा स्मार्टफोन कंपनी पहली बार कर रही है. जहां ऐसे मॉडल की मदद से फोन को बेचा जा रहा है. शाओमी इंडिया ने कहा कि इस वेंडिंग मशीन को भारत में ही रिसर्च कर बनाया गया है. और आनेवाले समय में ये ऑफलाइन रिटेल में फायदा का सौदा साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: अब आप शाओमी के फोन मशीन की मदद से खरीद पाएंगे. सोमवार को कंपनी ने नए इनोवेटिव सॉल्यूशन का एलान किया जहां ऑफलाइन रिटेल मार्केट में स्मार्टफोन्स को बेचा जाएगा. नया Mi Express Kiosks एक वेंडिंग मशीन है जहां से यूजर्स फोन और एक्सेसरीज को खरीद सकते हैं. ये मशीन ठीक उस खाने की मशीन की तरह है जहां हम पैसे डालकर खाना खरीद सकते हैं.
बता दें कि ऐसा स्मार्टफोन कंपनी पहली बार कर रही है. जहां ऐसे मॉडल की मदद से फोन को बेचा जा रहा है. शाओमी इंडिया ने कहा कि इस वेंडिंग मशीन को भारत में ही रिसर्च कर बनाया गया है. और आनेवाले समय में ये ऑफलाइन रिटेल में फायदा का सौदा साबित हो सकता है.
शाओमी ने कहा कि ये एक हाइली इफेक्टिव नई रिटेल पहल है जहां यूजर्स और मी फैंस आसानी से शाओमी के प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन खरीद सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए यूजर्स को कैश, क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स और UPI की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. शाओमी इन मशीन को मेट्रो शहर में लगाने जा रहा है.