Poco F1 को प्रोमोट करने के लिए शाओमी ने किया Fake तस्वीर का इस्तेमाल, ऐसे खुला राज
शाओमी के ग्लोबल स्पोक पर्सन डोनोवन संग ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया.
पिछले दो सालों में स्मार्टफोन की दुनिया में काफी बदलाव आए हैं. इतना ही नहीं स्मार्टफोन की कम होती कीमत के साथ मोबाइल मेकर उन्हें बेचने के लिए कई तरह के झूठे दावे भी करने लगे हैं. इसी कड़ी में मोबाइल मेकर स्मार्टफोन के कैमरा के प्रमोशन के लिए झूठी तस्वीरों का दावा भी करते हैं.
शाओमी के ग्लोबल स्पोक पर्सन डोनोवन संग ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. उन्होंने फोटो शेयर दावा किया कि यह हाल ही लॉन्च किए गए Poco F1 से लिया गया है. लेकिन उनके फोटो शेयर करने के कुछ ही देर के बाद Reddit यूजर्स ने इस तस्वीर का सच सामने ला दिया. इसी तस्वीर को शाओमी के पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Mi Mix 2S का बताकर भी शेयर किया गयाा था. ये सच सामने आने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से उस तस्वीर को डिलीट कर दिया गया है.
इससे पहले एक और चाइनीज मोबाइल मेकर हुवाई भी इस तरह के विवाद में फंसा था. हुवाई ने अपने Nova 3 स्मार्टफोन के लॉन्च के वक्त DSLR से शूट की गई तस्वीरों को खुद के फोन से खींची गई तस्वीरें बताया था.
वैसे भी Poco F1 के कैमरा फ्रंट की बात करें तो लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने साफ कर दिया था कि भले ही इस स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ज्यादा अच्छा ना हो, पर यह कीमत के मुताबिक सबसे शानदार स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम के सबसे बेहतरीन प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ 20,999 रुपये की कीमत में 6GB रैम भी दी गई है.