नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने कल भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. इसमें रेडमी 6ए, रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो शामिल है. इन तीनों स्मार्टफोन्स में रेडमी 6 कंपनी के रेडमी 5 का अगला वर्जन है जिसे इसी साल मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था. तो चलिए जानते हैं कि इस बार रेडमी 5 के मुकाबले रेडमी 6 में क्या कुछ नया है.


डिजाइन


शाओमी रेडमी 6 काफी हल्का है जहां फोन का वजन 146 ग्राम है तो वहीं रेडमी 5 का वजन 157 ग्राम है.


डिस्प्ले


दोनों डिवाइस फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं. जिनका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. रेडमी 6 में जहां 5.45 इंच का स्क्रीन दिया गया है तो वहीं रेडमी 5.7 इंच के स्क्रीन के साथ आता है.


प्रोसेसर


रेडमी 6 में हिलियो पी22 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं रेडमी 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर


कैमरा


कैमरे की अगर बात करें तो रेडमी 5 में सिंगर रियर कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है वहीं रेडमी 6 में डुअलर रियर कैमरा है जो 12 और 5 मेगापिक्सल का है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर और ब्यूटीफाई फीचर दिया गया है.


स्टोरेज


रेडमी 6 दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज भी दिया गया है. रेडमी 5 में यही 2जीबी और 16 जीबी, 3जीबी और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.


रेडमी 6 में डुअल 4 जी सिम सपोर्ट है


रेडमी 6 में दोनों सिमकार्ड 4 जी सपोर्ट करते हैं तो वहीं फोन में माइक्रओ एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में ब्लूटूथ v4.2, 4 जी एलटीई, डुअल बैंड वाईफाई 802.11 एसी, मीराकास्ट और माइक्रो यूएसबी की सुविधा दी गई है.