चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए घोषणा की है कि वह Redmi 9A को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह स्मार्टफोन देश में Redmi 9 सीरीज में तीसरा मॉडल होगा. हालांकि Redmi 9A की इंडिया-स्पैस्फिक डिटेल अभी तक सामने नहीं आई हैं. यह फोन जून के अंत में मलेशिया में डेब्यू कर चुका है. यह वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें सिंगल रियर कैमरा है.


रेडमी इंडिया की ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई डिटेल के मुतबिक कंपनी Redmi 9A के लॉन्च को 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू करगी. कंपनी की Mi.com साइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है जिसमें 4 सितंबर इसकी सेल डेट दी गई है. माइक्रोसाइट पर भी इसके कुछ हाईलाइट्स भी दिए गए हैं.


 Redmi 9A की कीमत

भारत में इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है. फिर भी, यह मलेशिया में घोषित कीमत के अनुरूप हो सकता है. वहां यह फोन 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट में MYR 359 (लगभग 6,400 रुपये) कीमत पर बेचा गया है.  हालांकि Redmi 9A भारतीय बाजार में 4GB + 64GB और 4GB + 128GB ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार यह फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा.


Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला यह फोन  MIUI 11 पर बेस्ड एंड्रॉइड 10 पर चलता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.53-इंच HD + (720x, 1,600 पिक्सल) Dot Drop डिस्प्ले है. फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 25 SoC से चलता है, जिसकी रैम 3GB तक है. हालांकि इसका इंडियन वर्जन 4GB रैम का हो सकता है.
इसमें f / 2.2 लेंस के साथ सिंगल, 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है. फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है, जिसमें f / 2.2 लेंस है. फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, हालांकि इसका इंडियन वैरिएंट 128GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आ सकता है.


Realme C11 से होगा मुकाबला

Redmi 9A का मुकाबला रियलमी के C11 स्मार्टफोन के साथ होगी. रियलमी C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 7,499 रुपये में बिक रहा है. साथ ही इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 मिलता है. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें