नई दिल्ली: शाओमी ने जब से भारत में मी टीवी लॉन्च करना शुरू किया है तब से भारत में इस टीवी को इंस्टैंट हिट मिला है. दरअसल मी टीवी की खास बात इसके फीचर्स हैं जिन्हें कम कीमत पर यूजर्स को दिया जा रहा है. इस लिस्ट में LED बैकलाइटिंग, 4K HDR पैनल और फ्लैक्सिबल पैचवॉल UI शामिल है.


सबसे छोटे मी टीवी की कीमत 12,499 रुपये है जो 32 इंच में आता है तो वहीं इसका टॉप मॉडल 49,999 रुपये का है जो 55 इंच का मी टीवी प्रो है. लेकिन ये अभी भी मार्केट में उपलब्ध 65 इंच के टीवी के मुकाबले काफी छोटा है. लेकिन अब शाओमी ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है. जी हां अब कंपनी भारतीय यूजर्स को 65 इंच का मी टीवी देने जा रही है जो 4K HDR डिस्प्ले के साथ आता है. बॉडी अल्ट्रा थिन मेटल बॉडी है जिसकी मोटाइ 7.5mm है. इस वेरिएंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज दिया गया है तो वहीं इसकी कीमत 65,000 रुपये है.





सितंबर के महीने में शाओमी ने 7 स्मार्ट लिविंग डिवाइस लॉन्च किए थे जिसमें मी टीवी सबसे आगे था. बता दें कि कंपनी ने कहा था कि वॉयस इंटिग्रेशन भी टीवी का पार्ट था. मी टीवी एंड्रॉयड प्ले स्टोर को भी सपोर्ट करता है. वहीं शाओमी ने इस बात का एलान किया था कि मी टीवी के लिए कुल 1600 एप्स के ऑप्टिमाइज किया गया है.