नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि भारत में 17 जुलाई को रेडमी के20 और के20 प्रो को लॉन्च किया जाएगा. भारत में कंपनी के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की.


उन्होंने ट्वीट किया, "एमआई के प्रशंसक, नॉकआउट पंच का यह समय है. रेडमी के20 और रेडमी के 20 प्रो को 17 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा."


के20 और के20 प्रो दोनों में ही 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल है, जिसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो शामिल है.


इसके अलावा के20 प्रो को स्नैपड्रैगन 855 एसओसी द्वारा संचालित किया गया है, जिसे एड्रेनो 640 जेपीयू और 8जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है जबकि के20 में स्नैपड्रैगन 730 एसओसी है.


शाओमी अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 7ए को भी इस महीने भारत में लॉन्च करेगा. भारत में शाओमी के मैनेजिंग डायरेक्ट मनु जैन ने ट्वीटर पर इस बात की घोषणा की कि रेडमी 7ए भारत में रेडमी 6ए का स्थान लेगा.


जैन के मुताबिक, रेडमी 7ए के साथ-साथ कम्पनी भारत में के20 और के20 प्रो डिवाइस भी लॉन्च करेगी. जैन के मुताबिक, कम्पनी ने इस साल अप्रैल तक भारत में 2.36 करोड़ रेडमी 4ए, 5ए और 6ए स्मार्टफोन बेचे हैं.






गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 7ए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले ही आ चुका है और इसमें स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट लगा है. इसमें रेडमी 6ए की तरह मीडियाटेक चिपसेट नहीं लगा है.


रेडमी 7ए में एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ 5.4 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है. इसका 3जीबी/32जीबी वेरिएंट अभी उपलब्ध है.


यह फोन मीयूआई 10 पर आधारित है और एंड्रॉयड 9 पाई से संचालित है. इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है.


सैमसंग ने भारत में उतारे 2 नए टैबलेट जिनका होगा एपल के आईपैड से है मुकाबला


Airtel कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी फ्री में दे रही है Hello Tunes की सर्विस, ये हैं तरीका


सैमसंग अपने गैलेक्सी A10 के अपग्रेडेड वर्जन A10S को करने वाला है लॉन्च, जानें कैसे अलग हैं ये दोनों स्मार्टफोन


Samsung Galaxy M40 की बिक्री शुरू, फोन में 6 जीबी का रैम और 128 जीबी की है इंटरनल स्टोरेज