नई दिल्ली: शाओमी का एनुअल दिवाली मी सेल कंपनी के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. ग्लोबल वीपी और भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने सोमवार को ट्विटर पर इस बात का एलान किया और कहा कि कंपनी ने पिछले महीने 7200 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स एक महीने में बेच दिए.  जैन के अनुसार शाओमी ने कुल 6 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट्स बेचे. वहीं 2.1 मिलियन एक्सेसरीज और कुल 400,000 यूनिट्स टीवी. ये सबकुछ दिवाली सेल के दौरान हुआ जिसका आयोजन कंपनी ने 9 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच किया था.





जैन ने कहा कि दिवाली सेल के दौरान शाओमी फ्लिपकार्ट और एमेजन पर हर कैटेगरी में नंबर वन रहा. इसमें स्मार्टफोन, टीवी, वियरेबल्स, पॉवरबैंक, होम सिक्योरिटी, एयर प्यूरीफायर जैसे प्रोडक्ट शामिल है.


दिवाली सेल के दौरान यूजर्स को कई डिस्काउंट, ऑफर, कैशबैक दिए गए. वहीं कंपनी 1 रुपये का फ्लैश ऑफर सेल भी लेकर आई थी. इस सेल की सबसे बड़ी खास बात थी इसका डिस्काउंट जो कंपनी शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और शाओमी मी ए2 में 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही थी. वहीं मी एलईडी स्मार्ट टीवी पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ता और मी पॉवर बैंक 2i वाइट 20,000mAh और 100 रुपये का डिस्काउंट. बता दें कि कंपनी ने इस दौरान एमेजन और फ्लिपकार्ट से साझेदारी की थी.