XIAOMI की इवेंट वेबसाइट ने लीक किया एक बड़ा सीक्रेट
शाओमी 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि अभी तक शाओमी की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया था कि आखिर इस दिन कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: हाल ही में शाओमी की इवेंट वेबसाइट से एक बड़ा सीक्रेट लीक हुआ है. दरअसल शाओमी 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि अभी तक शाओमी की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया था कि आखिर इस दिन कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ट्विटर पर लोग #GiveMe5 हैशटैग से यह अंदाजा लगा रहे थे कि कंपनी रेडमी नोट 5 लॉन्च करने जा रही है. अब शाओमी की इवेंट वेबसाइट ने बड़ी चूक करते हुए इस बात को कनफर्म कर दिया कि आने वाली 14 तारीख को रेडमी नोट 5 नाम की डिवाइस लॉन्च की जाएगी.
दरअसल इवेंट पेज के काउंटडाउन टाइमर के जावास्क्रिप्ट कोड में 'रेडमी नोट 5' लिखा हुआ है. इसलिए अब यह कनफर्म हो गया है कि शाओमी इसी फोन को लॉन्च करने वाली है. काफी समय से इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा थी की शाओमी 'रेडमी नोट 5' नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हाल में यह खबर आई थी की कंपनी 'रेडमी नोट 5 प्लस' को 'रेडमी नोट 5' के नाम से भारत में लॉन्च करेगी. 'रेडमी नोट 5 प्लस' पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
रेडमी नोट 5 में बेजललेस एचडी+ डिस्पले दिया जाएगा. इसका रेजॉलूशन 1080x2160 पिक्सल और 18:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम की होगी. रेडमी नोट 5 का साइज 5.99 इंच होगा. इस स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा. यह फोन 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी दोनों फॉरमैट में उपलब्ध होगा. इसमें 4000एमएएच की बैटरी होगी. यह फोन चीन में गोल्ड, रोज गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में VOLTE, Bluetooth, 4G, 3G, GPS और Wi-Fi कनेक्टिविटी है.