Xiaomi Mi 8 ने तोड़ा वनप्लस 6 का रिकॉर्ड, बिके 10 लाख फोन
संग ने कहा, मी 8 सीरीज सबसे पहले 5 जून को सेल पर गई और सिर्फ 18 दिनों में अब तक फोन के 10 लाख यूनिट्स सेल हो चुके हैं.
![Xiaomi Mi 8 ने तोड़ा वनप्लस 6 का रिकॉर्ड, बिके 10 लाख फोन Xiaomi’s Mi 8 breaks OnePlus 6 record, sells 1 million units in just 18 days Xiaomi Mi 8 ने तोड़ा वनप्लस 6 का रिकॉर्ड, बिके 10 लाख फोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/27094059/mi8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सिर्फ तीन हफ्ते ही हुए हैं जब शाओमी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस मी 8 को चीन में लॉन्च किया था. अब इस फोन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जहां इस डिवाइस के कुल 10 लाख यूनिट अभी तक बिक चुके हैं. बता दें कि ये यूनिट्स सिर्फ 18 दिनों के भीतर ही बिक गए.
फोन के बिकने की जानकारी कंपनी को ग्लोबल स्पोक्सपर्सन डोनावन संग ने ट्विटर पर दी. संग ने कहा, मी 8 सीरीज सबसे पहले 5 जून को सेल पर गई और सिर्फ 18 दिनों में अब तक फोन के 10 लाख यूनिट्स सेल हो चुके हैं.
Sharing some amazing news.
The Mi 8 series first went on sale on June 5. Just 18 days later, we've already sold over 1M units!#Xiaomi #Mi8 pic.twitter.com/dH36P6Wgt8 — Donovan Sung (@donovansung) June 23, 2018
वनप्लस 6 का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि वनप्लस 6 ने अपने 10 लाख यूनिट्स को सिर्फ 22 दिनों के भीतर ही बेच दिया था तो वहीं मी 8 ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 18 दिनों में ही पूरा कर दिया.
Mi 8 के स्पेसिफिकेशन
Mi 8 की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.21 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 है. वहीं फोटो के लिए फोन में डुअल 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में f/1.8 अपर्चर लेंस की सुविधा दी गई है तो वहीं टेलीफोटो लेंस भी है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. साथ में AI ब्यूटिफिकेशन और 3D पोट्रेट लाइटिंग मोड भी दी गई है. फोन के अगर बैटरी की बात करें तो 3400mAh की बैटरी दी गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)