नई दिल्ली: शाओमी ने इस बात का एलान कर दिया है कि वो Mi Mix 3 को 5G के साथ अगले साल यूरोप में लॉन्च करेगा. तो वहीं ज्यादा से ज्यादा 5G फोन को साल 2019 के तीसरे क्वार्टर तक चीनी मार्केट में लाने की योजना है. चीन में हाल ही में शाओमी ने चीनी मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में इस फोन की झलक दिखाई थी.


शाओमी के ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार ये पहले 5G वेब प्री कमर्शियल फिल्ड टेस्ट में हिस्सा लेगा. कंपनी इस दौरान मी मिक्स 3 का 5G वर्जन भी लॉन्च करेगी. मी मिक्स 3 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें 7nm डिजाइन जैसे एपल 12 बायोनिक चिपसेट और हुवावे किरिन 980 का इस्तेमाल होगा. मी मिक्स 3 में 6,39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का होगा तो वहीं 93.4 प्रतिशत का बॉडी टू स्क्रीन रेशियो


फोन में स्लाइडिंग वाला कैमरा दिया जाएगा तो वहीं रैम भी 10 जीबी का रैम हो सकता है.