नई दिल्ली: शाओमी उन स्मार्टफोन कंपनियों में से है जिसका खुद का कस्टम इंटरफेस है. शाओमी का खुद का एंड्रॉयड UI एक बेसिक डिजाइन है जो गूगल के एंड्रॉयड से उसे अलग बनाता है तो वहीं आप कई सारे कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं. लेकिन कंपनी ने पिछले साल जब पोको फोन लॉन्च किया था तो इसमें काफी बदलाव किया था. पोको एफ1 का यूजर इंटरफेस काफी शानदार है जहां आपको स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलता है. सबसे बड़ी बात इसका लॉन्चर है और शाओमी अब इसे दूसरे यूजर्स के लिए प्लेटस्टोर पर उपलब्ध करवा रहा है.


लेकिन एंड्रॉयड पुलिस के अनुसार मिंट लॉन्चर प्लेस्टोर पर उपलब्ध तो है लेकिन ये सिर्फ कुछ फोन में ही डाउनलोड हो सकता है. एप का एपीके जो अब उपलब्ध है उसमें ये खुलासा हुआ है कि ये आइकन पैक, ट्रॉंजिशन इफेक्ट जैसी चीजों को सपोर्ट करता है. ये ठीक तीसरे पार्टी लॉन्चर जैसा ही है. इसे इंस्टॉल करने के बाद ये आपको ठीक उसी तरह का होम स्क्रीन देगा जैसा पोको एफ1 में है.


शाओमी ने ये भी कहा है कि उसने होम स्क्रीन के बीच में एक बटन भी लगा दिया है जिससे आप कैशे क्लियर कर सकते हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने हालांकि प्ले स्टोर पर उन डिवाइस की लिस्ट नहीं डाली है जो इसे सपोर्ट करेंगे. यानी की आपको खुद प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को अपने फोन में ट्राई करना होगा.