नई दिल्ली: पिछले हफ्ते शाओमी ने खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज पोको लॉन्च करने वाली है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी पूरी तरह से इस डिवाइस को लॉन्च करने के लिए तैयार हो गई है. कंपनी ने इसको लेकर मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी ने 22 अगस्त को एक इवेंट रखा है जिसमें वो पोको एफ1 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी.
कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर पहले ही ये खुलासा कर दिया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. पोको सीरीज के साथ शाओमी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं अगर इस फोन की कीमत की बात करें ये फोन 30 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये के बीच में हो सकता है.
फोन में 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जो 1080x2246 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. स्मार्टफोन में एड्रिनो 630 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. वहीं फोन 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बढ़ा सकते हैं.
पोको एफ1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेगा. फोन में डुअल सिम और डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा. कैमरा 12 और 5 मेगापिक्सल के साथ आएगा. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी जाएगी. डिवाइस 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा.
स्मार्टफोन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसेर के साथ आएगा. फोन की बैटरी 4000mAh की होगी. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4 जी, VoLte, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी जाएगी.