चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि शाओमी बेहद कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. शाओमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है.


स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में मिली जानकारी के लिए मुताबिक फ्लैगशिप स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 6.39 इंच हो सकता है. साथ ही डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस हो सकता है. स्मार्टफोन में कैमरा फ्रंट पर भी बड़े बदलाव होने के संकेत मिले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेल्फी लेने के लिए शाओमी अपने नए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है. इसके अलावा रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल सेटअप दिया जा सकता है.


शाओमी के इस स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि शाओमी इस बार अपने स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले दे सकता है.


इसके अलावा शाओमी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन के नए 730 प्रोसेसर के साथ भी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी के नए स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किए गए POCO F1 के अपग्रेड के तौर पर भी देखा जा रहा है.


पिछले साल शाओमी ने 20,999 रुपये की कीमत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस POCO F1 को लॉन्च किया था.