नई दिल्ली: शाओमी जल्द ही उन स्मार्टफोन्स मेकर्स की लिस्ट में शामिल होने वाला है जो वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर चुके हैं. कंपनी पहले ही एयरडॉट्स को पिछले साल नवंबर में लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी एपल के एयरपॉड्स की तरह ही वायरलेस इयरबड लॉन्च करने वाली है जो एपल से काफी सस्ता होगा. इस प्रोडक्ट का लुक ऑनलाइन लीक हो गया है जहां उन लोगों को काफी आसानी होगी जो हेडफोन जैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते.


शाओमी एयरडॉट ठीक सैमसंग के गियर आइकन X की तरह दिखते हैं. नया वायरलेस इयरबड्स ठीक एयरपॉड की तरह ही दिखता है. बता दें कि इस लीक का खुलासा मायस्मार्ट प्राइज ने किया है. जहां कहा गया है कि इयरबड के जो स्टेम होंगे वो एयरपॉड से ज्यादा मोटे होंगे . शाओमी के नए इयरबड्स को प्लास्टिक की मदद से बनाया गया है.


लीक में ये भी बात सामने आई है कि इयरबड के ऊपर सिलिकॉन की कवरिंग दी जाएगी. वहीं ये केस के साथ आएंगे जिससे ये वायरलेस चार्ज होगा. शाओमी का ये वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 और टच जेस्चर को सपोर्ट करेगा जहां प्ले और पॉज़ किया जा सकेगा तो वहीं कॉल को उठाया और रिजेक्ट किया जा सकेगा. एयरडॉट की कीमत जहां 2100 रुपये थी तो वहीं नए इयरबड थोड़े महंगे हो सकते हैं.