न्यूयार्क/नई दिल्लीः टेक कंपनी क्षेत्र की कंपनी याहू जिसका अमेरिकी वायरलेस कम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वेरीजॉन ने पिछले साल जुलाई में महज 4.8 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था, अब ये कंपनी जल्द ही अल्टाबा के नाम से जानी जाएगी. इसके साथ ही याहू के सीईओ मैरिसा मेयर के भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देने की खबर है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक वेरिजन के पास बिकने के बाद से याहू के 6 डायरेक्टर कंपनी छोड़कर जा चुके हैं जिसमें मेयर भी शामिल है.
वेरिजॉन ने याहू का अधिग्रहण डिजिटल विज्ञापन के क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए किया है.
ग्लोबल मार्केट कंसलटेंसी फर्म गार्टनर के रिसर्च डायरेक्टर विशाल त्रिपाठी ने बताया, "वैरिजॉन निश्चित रूप से याहू और एओएल दोनों कंपनियों के ऑपरेशन को अपने हिसाब से बदलेगी ताकि इस सौदे का वह लाभ उठा सके."
फोटो शेयरिंग वेबसाइट फ्लिकर और धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टंबलर याहू की दो मेजर प्रॉपटी है जिसमें विकास की काफी गुंजाइश है.
त्रिपाठी ने कहा, "वेरिजॉन के पास अब टंबलर, फ्लिकर, याहू स्पोर्ट्स और याहू न्यूज है. इस तरह से वेरिजॉन के लिए यह सौदा काफी लाभकारी हो सकता है."
Yahoo बना Altaba,सीईओ ने दिया इस्तीफा
एजेंसी
Updated at:
10 Jan 2017 09:44 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -