नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनियां एक ऐसी चीज है जहां कुछ भी मुमकिन है. आजकल इस प्लेटफॉर्म पर कुछ भी डालते ही वो चीज वायरल होने लगती है. चाहे वो कोई तस्वीर हो कोई वॉयस नोट, किसी सेलेब्रिटी की इमेज, या फिर कुछ और. लोगों को पसंद नहीं आने पर भी ऐसी चीजें वायरल होने लगती है जिसके बाद या तो वो पोस्ट मशहूर होने लगता है या फिर लोग उसे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.


लेकिन आजकल इंटरनेट पर रोबोट का एक ऐसा वॉयस वायरल हो रहा है जिसने लोगों के दिमाग और कान का टेस्ट लेना शुरू कर दिया है. ये विवाद है कि आपको क्या सुनाई दे रहा है? यानी या फिर लॉरेल?





रेडिट के एक यूजर ने इस क्लिप को कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद इंटरनेट की दुनियां अब इस बात पर लड़ रही है कि वॉयस नोट में रोबोट यानी बोल रहा है या लॉरेल?


तो आप भी अपने कान का टेस्ट करिए और बताइए की आपको क्या सुनाई दे रहा है यानी या फिर लॉरेल?


हमें पता है आपको क्लियरली लॉरेल ही सुनाई दे रहा होगा.


तो चलिए एक बार बेस लेवल को एडजस्ट करके देखते हैं कि क्या सुनाई देता है?





एक यूट्यूब वीडियो में भी इस क्लिप को लेकर जानकारी दी गई है कि वॉयस नोट में लोगों को क्या सुनाई दे रहा है.



लेकिन यहां आप दोनों आवाजों को एक साथ सुन सकते हैं



क्लॉय फेल्डमैन नामक एक महिला ने इस क्लिप को जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वैसे ही क्लिप में मौजूद नाम को लेकर लोगों के बीच बहस होने लगी. एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता की इस क्लिप को किसने बनाया है लेकिन ये आवाज Vocabulary.com द्वारा हायर की गई की ओपेरा गायक की है.


आवाज को सुनने के बाद 53.9 प्रतिशत लोगों ने ये कहा कि उन्हें ये आवाज लॉरेल के रूप में सुनाई दे रही है तो वहीं 46.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें यानी सुनाई दे रहा है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 746, 500 लोगों के बीच इस क्लिप को लेकर वोट और बहस हो चुकी है.


तो अगर आप अभी भी ये सोच रहे हैं कि लॉरेल और यानी दोनों में से कौन बोल रहा है तो आप भी आवाज को एडजस्ट या बेस को कम ज्यादा कर इस बात पर विचार कर सकते हैं कि आपके कान को क्या सुनाई दे रहा है यानी या फिर लॉरेल और अगर फिर भी आप कंफ्यूज हैं तो सबके वोट प्रतिशत को चुन सकते हैं जहां सबसे ज्यादा लोगों ने ये कहा है कि क्लिप में उन्हें लॉरेल ही सुनाई दे रहा है.